हरिद्वार में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एचआरडीए ने किया तीन मंजिला अवैध निर्माण को सील
हरिद्वार। अवैध निर्माण के खिलाफ एचआरडीए ने हरिद्वार स्थित शिवलोक कॉलोनी में तीन मंजिला निर्माण भवन के कार्य को सील किया है, यह भवन अवैध निर्माण पर बनाया जा रहा था, जिसके चलते एचआरडीए ने इसे सील किया। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण सचिव उत्तम सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि प्राधिकरण लगातार अवैध निर्माण कार्य पर नकेल कसने का कार्य कर रही है। अवैध निर्माण को सील करने के साथ ही अवैध संपत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने व अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई लगातार जारी है।
इसी के तहत हरिद्वार शिवलोक कॉलोनी में भी अवैध निर्माण कार्य को सील किया गया है। अवैध निर्माण कार्य से लेकर अवैध कार्य का सिलसिला लगातार जारी है, लोग अवैध निर्माण कार्यों को बढ़ावा दे रहे है, लेकिन अब एचआरडीए इस मामले में सख्त हो गई है, और जगह- जगह पर अवैध कार्यों पर नकेल कसने में लगी हुई है। एचआरडीए लगातार अवैध निर्माण, प्लाटिंग के खिलाफ अभियान चला रही है। अब अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।