भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती आज, सीएम धामी ने दी प्रदेशवासियों को बधाई
देहरादून। पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती आज है, इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए समस्त प्रदेशवासियों को शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सीएम धामी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने शिक्षा के क्षेत्र में काफी योगदान दिया है, और उनके इस योगदान को देश कभी भूला नहीं सकता, साथ ही कहा कि पूर्व राष्ट्रपति के योगदान से देश आज भी प्रेरित हो रहा है, और आने वाले समय में भी प्रेरित होगा।
आज पांच सितंबर को भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाई जाती है, साथ ही आज के दिन को शिक्षक दिवस के रुप में भी मनाया जाता है। क्योंकि सर्वपल्ली राधाकृष्णन हमेशा से ही शिक्षकों का सम्मान करते थे, और उन्होंने अपने जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रुप में मनाए जाने को कहा था।
तब से हमेशा भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकॉष्णन ने कहा था, कि समाज को सही दिशा में केवल शिक्षक ही ढ़ा सकता है, जिसके चलते शिक्षकों का भी एक दिन होना चाहिए। तब से 5 सितंबर को हर साल इंटरनेशनल टीचर्स डे मनाया जाता है।