खेल

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच का खेल जारी,  दूसरे दिन की शुरुआत में भारत ने गवाएं 3 विकेट

नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल जारी है। 227 रन के जवाब में भारत ने लंच तक 37 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए हैं। रिषभ पंत 13 और विराट कोहली 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दूसरे दिन ये तीनों विकेट तैजुल इस्लाम ने लिए हैं।दूसरे दिन भारत के स्कोर में 8 रन ही जुड़े थे कि तैजुल इस्लाम ने केएल राहुल के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका दिया। राहुल 10 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे विकेट के तौर पर गिल आउट हुए। उन्हें 20 रन के निजी स्कोर पर तैजुल इस्लाम ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। तीसरे विकेट के लिए पुजारा और विराट ने 34 रन की साझेदारी की लेकिन 24 रन के स्कोर पर पुजारा भी आउट हो गए।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 19 रन बना लिए थे। शुभमन गिल 14 और केएल राहुल 3 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम केवल 227 रन बनाकर आउट हो गई।

भारत की तरफ से उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने 4-4 जबकि जयदेव उनादकट ने 2 विकेट हासिल किए हैं। बांग्लादेश की तरफ से मोमिनुल हक ने सर्वाधिक 84 रन की पारी खेलीबांग्लादेश की तरफ से नजमुल हुसैन शांतो और जाकिर हुसैन ने पहले विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की लेकिन 12 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे उनादकट ने जाकिर हसन को केएल राहुल के हाथों कैच करा दिया। इसी स्कोर पर बांग्लादेश की टीम को एक और झटका लगा जब अश्विन ने शांतो को 24 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।

तीसरे विकेट के लिए शाकिब और मोमिनुल ने 43 रन की साझेदारी की, लेकिन उमेश यादव ने 16 रन के निजी स्कोर पर शाकिब को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। चौथे और 5वें विकेट के लिए क्रमश: मुशफिकुर और लिटन दास आउट हुए। मुशफिकुर ने 26 और लिटन ने 25 रन की पारी खेली।

Anand Dube

superbharatnews@gmail.com, Mobile No. +91 7895558600, 7505953573

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *