पत्नी के प्रेम संबंध से परेशान पति ने खुद कराई उसकी प्रेमी से शादी, कहा- “खुश रहो जहां रहो”
जौनपुर – उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की परिभाषा और सामाजिक सोच दोनों को चौंका दिया है। यहां एक युवक ने जब यह देखा कि उसकी पत्नी का दिल किसी और के लिए धड़क रहा है, तो उसने एक बेहद असामान्य कदम उठाया—उसने खुद अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी।
यह घटना शाहगंज तहसील के सराय मोहिद्दीनपुर गांव की है। यहां के निवासी अरविंद बिंद की शादी दो साल पहले सरायख्वाजा गांव की एक युवती से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही अरविंद नोएडा नौकरी के लिए चले गए, जबकि पत्नी गांव में ही रही। इसी दौरान पत्नी का गांव के ही सौरभ बिंद नामक युवक से प्रेम संबंध बन गया।
अरविंद को जब इस रिश्ते की भनक लगी तो उसने अपनी पत्नी को समझाने की कई बार कोशिश की, लेकिन हालात नहीं बदले। थक-हारकर वह पत्नी को साथ लेकर नोएडा चला गया, उम्मीद थी कि माहौल बदलने से चीजें सुधरेंगी। लेकिन वहां भी पत्नी का व्यवहार उदास और बदला-बदला रहा। उसने खाना-पीना तक छोड़ दिया और केवल अरविंद का खाना बनाकर खुद भूखी रहती थी। इससे अरविंद को शक होने लगा कि कहीं वह खाने में जहर न मिला दे।
आखिरकार, तनाव और रिश्तों की जटिलता से तंग आकर अरविंद ने एक ऐसा फैसला लिया जिसे समाज में कम ही देखा गया है। वह पत्नी को वापस गांव लाया और प्रेमी सौरभ को बुलाया। फिर गांव के मंदिर में खुद की मौजूदगी में पत्नी की शादी सौरभ से करवा दी। वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि सौरभ महिला की मांग में सिंदूर भरता है और अरविंद उन्हें आशीर्वाद देकर विदा करता है। उसने कहा, “जाओ, जहां रहो खुश रहो।”
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब देशभर में प्रेम प्रसंगों के कारण वैवाहिक हत्याएं बढ़ रही हैं। इस मामले ने समाज में रिश्तों, स्वतंत्रता और समझदारी को लेकर नई बहस छेड़ दी है।