नोएडा में महिला के साथ अभद्रता व मारपीट मामले में फरार श्रीकांत त्यागी की लोकेशन हरिद्वार में पाई गई, पुलिस हुई अलर्ट
हरिद्वार। नोएडा के ओमेक्स ग्रेंड सोसायटी में एक महिला के साथ श्रीकांत त्यागी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, इस वीडियों में श्रीकांत त्यागी महिला के साथ अभद्रता और मारपीट करते हुए नजर आ रहे है। यह वीडियों लगभग दो मिनट का है, इस दो मिनट के वीडियों ने पूरे सोशल मीडिया में हंगामा मचा के रखा हुआ है। इस वीडियों के वायरल होने के बाद से ही श्रीकांत त्यागी फरार हो रखा है।
नोएडा पुलिस द्वारा श्रीकांत त्यागी पर मुकदमा दर्ज किया गया है, लेकिन फरार श्रीकांत की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस बीच अब सूचना मिली है कि श्रीकांत त्यागी की मोबाइल लोकेशन हरिदवार और ऋषिकेश की बताई जा रही है, जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ गई है। आपको बता दें कि इस पूरे मामले में नोएडा पुलिस के साथ उत्तराखंड पुलिस भी तैनात है, उत्तराखंड पुलिस भी नोएडा पुलिस की श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी में साथ दे रही है।
पुलिस द्वारा संभावित ठिकानों की जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक श्रीकांत त्यागी का कहीं कुछ पता नहीं है। श्रीकांत के मोबाइल की लोकेशन हरिद्वार और ऋषिकेश की बताई जा रही है, लेकिन अभी तक श्रीकांत के मिलने की कोई सूचना नहीं है। हालांकि पुलिस अलर्ट मोड़ पर काम कर रही है, और श्रीकांत को ढ़ूढने का पूरा प्रयास कर रही है।