सुल्तानपुर। शहर का डाकखाना उपकेंद्र आज बंद रहेगा। इससे शहर के प्रमुख मोहल्लों की करीब 60 हजार आबादी को बिजली नहीं मिल सकेगी। विद्युत वितरण प्रथम के अधिशाषी अभियंता गौरव तिवारी ने बताया कि डाकखाना उपकेंद्र के फीडरों का ब्रेकर बदलवाया जाना है। इसके लिए उपकेंद्र दो व तीन जनवरी को दिन भर बंद रहेगा। ठंड के मौसम में कम दिक्कत को देखते हुए सब स्टेशन के छह फीडर का ब्रेकर बदलवाने का निर्णय लिया है। इसके लिए उपकेंद्र को दो व तीन जनवरी को सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक बंद किया जाएगा।
बंदी का समय कार्य को देखते हुए घट व बढ़ सकता है। उपभोक्ताओं को पानी आदि की जरूरत शाम से रात भर बिजली आपूर्ति के समय मेें पूरा करने की सलाह दी गई है। दो दिन तक दिन में बंदी से उपकेंद्र से जुड़ी करीब 60 हजार आबादी प्रभावित रहेगी।