महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पति के अवैध संबंध और दहेज की मांग से थी परेशान
उत्तर प्रदेश। जनपद अलीगढ़ में ढाई साल पहले गोपालपुर निवासी राहुल कुमार के साथ बबली नामक युवती की शादी हुई थी। दोनों का एक डेढ़ साल का मासूम बेटा है। वहीं बबली ने 16 जून की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बबली की आत्महत्या से पूरा गांव सहमा हुआ है। वहीं मासूम बेटा दिन- रात मां- मां की पुकार कर रहा है।
महिला की आत्महत्या से परिजनों में भारी आक्रोश है, उनका कहना है कि बबली का पति राहुल अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध रखता था, जिसका पता बबली को चलने पर राहुल ने बबली के साथ मारपीट की।
इतना ही नहीं बल्कि आए दिन बबली के साथ मारपीट करने लगा। साथ ही दहेज की मांग भी करने लगा। मामले की पूरी जानकारी बबली ने मायके पक्ष को दी तो सभी ने युवक को समझाया, लेकिन युवक न समझा। और अंतत: बबली ने आत्महत्या कर अपने जीवन को ही समाप्त कर दिया।