चोरों ने शादी वाले घर में सेंध लगाकर कीमती सामान पर किया हाथ साफ
रुड़की। शादी वाले घर में चोरों ने हाथ साफ कर कुछ कीमती सामान और जेवर चोरी किए है, परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है, इसके साथ ही आसपास के घरों में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से चोरों की पहचान की जा रही है। हालांकि अभी तक पुलिस के हाथों कोई सबूत नहीं लगा है, लेकिन पुलिस की जांच शुरु है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित लक्सर रोड पर विजयनगर कालोनी में सेवानिवृत्त सैनिक सोहन सिंह नेगी का घर है। उनके घर में बेटे की शादी की तैयारी चल रही थी। बेटी की बरात कालोनी में ही जानी थी। रात को उन्होंने शादी से पहले रिश्तेदारों और आसपास के लोगों की दावत कर रखी थी।
परिवार के सभी लोग दावत में व्यस्त थे। इस बीच चोर घर के अंदर घुस आए और पूरा घर खंगाल दिया। कुछ देर बाद वह घर के अंदर गए तो चोरी का पता चला। उन्होंने बताया कि चोर कुछ जेवर व अन्य सामान चोरी कर ले गए हैं। उन्होंने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। उधर, कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कराई जा रही है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।