रुड़की रोडवेज डिपो के तीन कर्मचारियों पर गिरी निलंबन की गाज, डिपो में मचा हड़कंप
रुड़की। रोडवेड डिपो के तीन कर्मचारियों को निलंबित किया गया है, जिससे डिपो में हड़कंप मचा हुआ है। निलंबित हुए तीन कर्मचारियों में कनिष्क लिपिक, परिचालक और चालक शामिल है। वैसे तो रुड़की रोडवेज डिपो में आए दिन कोई न कोई कारनामा होता रहता है, जिससे यहां हड़कंप के हालात अक्सर देखे जाते है, लेकिन इस बार यहां पर निलंबन की गाज गिरने से हड़कंप मचा है। रुड़की डिपो में अधिकांश तौर से अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलने से लेकर अव्यवस्थाओं को लेकर यात्री और डिपो में अक्सर विवाद देखा जाता है, लेकिन इस बार यहां पर एक नया ही विवाद सामने आया है।
दरअसल 31 जुलाई की रात को रुड़की डिपो में कनिष्क लिपिक, परिचालक और चालक ने जमकर हंगामा मचाया। इन तीनों पर आरोप है कि इन्होंने स्टेशन इंचार्ज के कार्यालय में भी आपत्तिजनक हरकत की। इनकी इस हरकत को अधिकारियों के सम्मुख रखा गया, जिसके बाद अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच करने को कहा। अब जांच के बाद पूरा मामला साफ हो गया है, जिसमें इन तीनों के उत्पाद मचाने की हरकत सही साबित हुई है, इसके बाद इन्हें निलंबित कर दिया गया है। इस बात की पुष्टि सहायक महाप्रबंधक आलोक कुमार बनवाल द्वारा की गई है।