रुड़की। भगवानपुर तहसील क्षेत्र में तीन बाढ़ राहत चौकियां खोली गई हैं। यहां दो शिफ्ट में कर्मचारियों की अलग-अलग टीम लगाई गई हैं। तहसील में कंट्रोल रूम बनाया गया। छांगामाजरी, तेलपुरा तथा बुग्गावाला में बाढ़ चौकी खुली हैं। कुछ गांव सोलानी नदी के किनारे पर बसे होने के कारण तहसील का काफी बड़ा हिस्सा बाढ़ के लिहाज से काफी संवेदनशील है। एसडीएम वैभव गुप्ता ने बताया कि तीन बाढ़ चौकियां बनाई गई हैं। तहसील मुख्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम का फोन नंबर 7668618690 है।