सुल्तानपुर

जर्जर मकान की दीवार और छज्जा गिरने से तीन मासूमों की मौत, गांव में पसरा मातम 

सुल्तानपुर। गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के दर्जीपुर गांव में सोमवार शाम साढ़े चार बजे जर्जर मकान की दीवार और छज्जा बच्चों पर गिर गया। इस हादसे में तीन मासूमों की जान चली गई। घटना में शहबान (9) की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल इशू और सैनूद को लखनऊ रेफर किया गया, जहां मंगलवार को इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

हादसे के समय सात बच्चे मुस्तकीन उर्फ बखेडू के अधूरे पड़े पक्के मकान पर खेल रहे थे। इनमें शहबान, सैनुद, आलिम, आरिज, सैयम, मो.इसु और असरफ शामिल थे। अचानक छज्जा सहित पक्की दीवार गिर पड़ी। स्थानीय लोगों ने शोर सुनकर बच्चों को मलबे से निकाला। भटमई चौकी इंचार्ज जितेंद्र यादव और कांस्टेबल प्रमोद कुमार ने घायल बच्चों को सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।

मलबा हटाने के दौरान चार और लोग घायल हुए। इनमें वारिस (24), रज्जाक (32), आफताब आलम (28) और शेहरे (42) शामिल हैं। जयसिंहपुर तहसीलदार मयंक मिश्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि दीवार जर्जर थी, जिससे यह हादसा हुआ। पीड़ित परिवारों को शासन स्तर से मदद दी जाएगी। हादसे के बाद से गांव में मातम का माहौल है।

Anand Dube

superbharatnews@gmail.com, Mobile No. +91 7895558600, 7505953573

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *