सीताकुंड घाट पर देवी प्रतिमा विसर्जित कर लौट रही श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर- ट्राली खड्ड में पलटी, एक किशोर की मौके पर हुई मौत
सुल्तानपुर। जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है, जिसमें एक 13 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं एक 12 वर्षीय किशोर बुरी तरह घायल हो रखा है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दरअसल गोसाईगंज क्षेत्र के बसौढ़ी गांव में स्थापित देवी प्रतिमा को शहर के सीताकुंड घाट पर विसर्जित करने के बाद श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर- ट्राली वापस गांव के लिए लौट रही थी, तभी गोलाघाट नदी पुल पार करके पांचोपीरन कस्बे के पास पहुंचने पर ही अचानक से ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया, और गहरे खड्ड में पलट गया।
इस हादसे में 13 वर्षीय किशोर कमलेश पुत्र रमेश निवासी बसौढ़ी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 12 वर्षीय वेद प्रकाश पुत्र रवींद्र निवासी बसौढ़ी को गंभीर रुप से चोट आई है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पल- भर की खुशियां मातम में तबदील हो गई, पूरे गांव में शौक की लहर दौड़ रही है। परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।