चंपावत। टनकपुर- पिथौरागढ़ हाईवे पर स्वांला के पास आज एक दर्दनाक हादसा हो गया, हादसे में बीजेपी के बूथ अध्यक्ष की मौके पर ही मौत हो गई है। दरअसल बीजेपी के बूथ अध्यक्ष जगदीश सिंह चल्थी से चंपावत की ओर टिप्पर में सवार होकर आ रहे थे, कि तभी स्वांला के पास अचानक से यह टिप्पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा है। लगभग 25 मीटर गहरी खाई में यह टिप्पर पहुंच रखा है। जगदीश सिंह के साथ टिप्पर में एक ओर व्यक्ति सवार था, जो कि गंभीर रुप से घायल हो रखा है।
उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना का पता चलते ही पुलिस व एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर घटनास्थल में पहुंची, जहां ग्रामीणों की मदद से पुलिस टीम ने दोनों को खाई से बाहर निकाला, व 108 एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने चालक यानि बीजेपी बूथ अध्यक्ष को मृत घोषित कर दिया, वहीं दूसरे व्यक्ति को तुरंत भर्ती कर उसका इलाज शुरु कर दिया।
चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है, वहीं चंपावत के विधायक व सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस दुर्घटना पर शोक संवेदना जताई। सभी को बूथ अध्यक्ष की मौत का बहुत बड़ा झटका लगा है, वहीं घायल हो रखे व्यक्ति को बेहतर इलाज मिले इसके लिए डीएम ने निर्देश जारी किए है।