सीडीएस जनरल बिपिन रावत के पैतृक गांव में सड़क पहुंचाने को लेकर दिल्ली के कादीपुर से उनके पैतृक गांव तक निकाली गई तिरंगा यात्रा
कोटद्वार। देश के पहले चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के पैतृक गांव में सड़क पहुंचाने को लेकर दिल्ली के कादीपुर से उत्तराखंड उनके गांव सैणा तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा का मकसद स्व बिपिन रावत के गांव तक सड़क का निर्माण सड़क का काम पूरा करवाना था। इस दौरान दिल्ली से इस यात्रा में रास्ते में व्यक्तियों को राष्ट्रध्वज वितरित किए गए साथ ही कई जगह यात्रा का स्वागत भी किया गया।
शनिवार 13 अगस्त सुबह गांव कादीपुर से आरंभ होकर अलीपुर शहीद स्मारक, शाहदरा,उत्तर प्रदेश के मोदीनगर,मेरठ,बिजनौर और उत्तराखंड के कोटद्वारा, दुगड्डा, बिरमोली से होते हुए जनरल विपिन रावत के पैतृक गांव सैण तक सड़क बनाने की मांग को लेकर पहुंची। यात्रा का स्वागत विपिन रावत के चाचा भरत सिंह रावत द्वारा किया गया. यात्रा के संयोजक समाजसेवी हरपाल सिंह राणा ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख मांग की है, कि उनकी पहली पुण्यतिथि आठ दिसंबर तक उनके गांव में सड़क पहुंचाई जाए, जिसमे उनके पैतृक गांव में उनका एक स्मारक भी बनाया जाये, ताकि देश में सेना के प्रति गौरवान्वित महसूस करे और उनसे आने वाली पीढ़ी प्रेरणा ले देश की सेवा को आगे आएं। आपको बता दें कि इस बाबत 11 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र में राणा ने इस विषय को उठाया था।