हरिद्वार हाईवे पर दो स्कूटियों की हुई जबरदस्त भिड़ंत, दो कांवड़ियों की हुई मौके पर मौत
हरिद्वार। कांवड़ यात्रा अपने चरम पर है, आए दिन लाखों की संख्या में कांवड़िए हरिद्वार पहुंच रहे है। हरिद्वार में कांवड़ियों के आने से काफी भीड़ मची हुई है, वहीं देर रात हरिद्वार हाईवे पर दो स्कूटियों की आपस में जबरदस्त भिडंत हो गई। दोनों स्कूटियों पर कांवड़िए ही सवार थे, एक पर दो कांवड़िए व दूसरी पर तीन सवार थे।
दोनों स्कूटियों की सीधी टक्कर से दो कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रुप से घायल हो रखे है। हादसे की सूचना पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया, व अन्य तीनों को भर्ती कर दिया।
जहां एक की हालात ज्यादा खराब देख उसे हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया। दो कांवड़ियों की मौत व दो का जिला अस्पताल में ही इलाज चल रहा है, वहीं एक की हालात गंभीर बताई जा रही है, उसे ऋषिकेश एम्स में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस द्वारा मृत कांवड़ियों के परिजनों को सूचना दे दी गई है, दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, इसके बाद उनके शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।