रुड़की। इंटरनेट मीडिया पर युवक से मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो युवक एक युवक को बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। पीड़ित युवक ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इंटरनेट मीडिया पर युवक से मारपीट का वीडियो प्रसारित हो रहा है। यह वीडियो रुड़की के आदर्शनगर तिराहे का बताया जा रहा है।
युवक के कपड़े भी फाड़े
इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दो युवक एक युवक को बेरहमी से पीटते दिखाई दे रहे हैं। इन युवकों ने युवक के कपड़े भी फाड़ दिये। यही नहीं युवक को नीचे गिराकर पीट रहे हैं।
किसी नहीं किया बचाने का प्रयास
इस दौरान वहां से गुजर रहे लोग युवक को पीटता हुआ देख रहे हैं। लेकिन किसी ने युवक बचाने का प्रयास नहीं किया। युवक की पिटाई करने के बाद युवक वहां से चले जाते हैं।
वीडियो आदर्शनगर तिराहे का
पुलिस ने इस वीडियो की जांच कराई है। जांच में यह वीडियो आदर्शनगर तिराहे का निकला। पीड़ित युवक भारापुर भौंरी गांव का है। इस मामले में पीड़ित युवक ने पुलिस को तहरीर दी है।
पुलिस ने दर्ज नहीं किया मुकदमा
हालांकि अभी पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया है। लेकिन मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मारपीट का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। मारपीट करने वाले दोनों युवक एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े हुए हैं। वीडियो के प्रसारित होने पर युवक मामले को रफा दफा कराने के प्रयास में जुटे हैं।
मामले की जा रही है जांच
वहीं, इस संबंध में कोतवाली रुड़की प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर रोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।