हरिद्वार में बेमौसम की बरसात ने मचाया कहर, किसानों की अधिकतर फसल हुई बर्बाद
हरिद्वार। जिले में बीते दिन से बारिश से सिलसिला लगातार जारी है, आज सुबह से भी मौसम का रुख बदला हुआ नजर आ रहा है। हालांकि सुबह से बारिश का मौसम बना हुआ है, लेकिन अभी फिलहाल बारिश का सिलसिला थमा हुआ है, लेकिन बीते दिन से जारी बेमौसम की बरसात ने किसानों के साथ ही अन्य लोगों की समस्याएं भी बढ़ा रखी है। ज्यादातर किसानों की धान की फसल बेमौसम की बरसात से बर्बाद हो गई है, वहीं लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है। लोग बाल्टी, जग की सहायता से घरों से पानी निकाल रहे है।
बारिश से एक ओर लोगों की मुसीबतें बढ़ी है, तो वहीं दूसरी ओर न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है। आज सुबह से ही काले बादलों के साथ हल्की ठंड का अहसास हुआ है। बीते दिन से जारी बारिश के चलते अब सुबह- शाम हल्की ठंड महसूस होने लग गई है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है, कि दो से चार दिनों के अंदर- अंदर सुबह- शाम की ठंड होने लग जाएगी। जिले के कटारपुर, चांदपुर, बिशनपुर पुरानी कुंडी, रानीमाजरा, शाहपुर, शेरपुर आदि जगहों पर किसानों की धान की फसल बर्बाद हो गई है, जिसे देख किसान काफी निराश हो रखे है।