रुड़की में ग्रामीणों ने राशन डीलर पर लगाया कालाबाजारी का आरोप
रुड़की। क्षेत्र में स्थित डुमनपुरी के लोगों ने वहां के राशन डीलर पर राशन की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है, ग्रामीणों में प्रदुम्न, अंकित, विनोद, मनोज, अमित, समय सिंह, जगपाल, ऋषिपाल, कुलदीप, सुमित, बिजेंद्र, मिथुन और रामपाल आदि ने आपूर्ति निरीक्षक दिनेश शर्मा से मुलाकात की, और डीलर पर आरोप लगाया कि, गांव का राशन डीलर उपभोक्ताओं को यूनिट के हिसाब से राशन नहीं दे रहा है।
वह महीने में सिर्फ दो दिन सरकारी गल्ला खोलता है। इससे दस फीसदी लोग ही राशन ले पाते हैं। बाकी राशन को वह बाजार में ब्लैक के माध्यम से बेच रहा है। आपूर्ति निरीक्षक ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि बहुत बार इस बारे में राशन डीलर से बात की गई है, लेकिन वह तभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। मजबूरन ग्रामीणों को डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठानी पड़ रही है।