मौसम में पूरी तरह बदलाव के बाद भी वायरल नहीं छोड़ रहा लोगों का पीछा
हरिद्वार। मौसम में पूरी तरह से बदलाव आ चुका है, ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है। सुबह- शाम हल्का कोहरा भी छाने लगा है, पूरी तरह से सर्द मौसम का अहसास हो रहा है, लेकिन अभी तक वायरल ने लोगों का पीछा नहीं छोड़ा है। अस्पताल में पहले डेंगू, मलेरिया के मरीजों की भीड़ लगी हुई थी, तो वहीं अब खांसी, बुखार के साथ ही डेंगू, मलेरिया के मरीज भी आ ही रहे है। बात अगर हरिद्वार जिला अस्पताल की जाए तो यहां पर सुबह से ही खांसी, बुखार और डेंगू के पीडितों की लाइन देखने को मिल रही है। बीच में लोगों को वायरल से थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन अब एक बार फिर से लोगों की मुसीबतें बढ़ी हुई है।
मौसम में पूरी तरह से बदलाव होने के बाद भी लोगों को इस तरह की बीमारियों से जूझना पड़ रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक वायरल लोगों में फैला पड़ा है, इस वायरल की चपेट में आए लोगों को कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। पहले चिकित्सकों का कहना था, कि जब मौसम पूरी तरह से बदल जाएगा, तो इस तरह की बीमारियों से निजात मिल जाएगी, बीच में कुछ दिन राहत मिलने के बाद अब फिर से लोग वायरल की चपेट में आने लगे है। हरिद्वार में वायरल की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।