केदारनाथ में ली मौसम ने करवट, दोपहर के बाद हुई बारिश
देहरादून। प्रदेश भर में पड़ रही भीषण गर्मी से आज शाम से राहत मिलने के आसार हैं। हालांकि सुबह छह बजे से ही राजधानी देहरादून सहित कई इलाकों में धूप खिल आई। वहींं दोपहर बाद केदारनाथ में मौसम ने करवट ली और बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना है। जिससे मैदानी इलाकों में पड़ रही गर्मी से भी कुछ राहत मिलने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज बुधवार को पर्वतीय क्षेत्रों में गर्जन के साथ तेज बौछारें पडऩे की आशंका है। जबकि, मैदानी इलाकों में 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चल सकता है। उसके बाद गुरुवार और शुक्रवार को कुमाऊं में भारी बारिश की चेतावनी है और मैदानी इलाकों में भी तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।