सड़क हादसे में पति की मौत के बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम
सुल्तानपुर। तीन दिन पहले सड़क हादसे में पति की मौत होने के बाद पत्नी ने भी दम तोड़ दिया, वहीं परिवार की पल भर की खुशियां भी दो मिनट में मातम में तब्दील हो गई। बेटे की मौत से अभी परिवार उभरा भी नहीं था कि बहु की मौत होने पर परिवार में कोहराम मच गया। बंधुआकलां क्षेत्र के दादूपुर गांव के रहने वाले सेवानिवृत शिक्षक हनुमान सिंह की बेटी की शादी होने वाली थी, जिसके चलते बेटा प्रकाश सिंह अपनी पत्नी के साथ शादी का कुछ सामान लेने सुल्तानपुर बाजार में गया हुआ था। बाजार से वापस लौटते समय गलत साइड से आ रहे तेज रफ्तार की चपेट में बाइक सवार प्रकाश सिंह और उसकी पत्नी आ गए। इस भयंकर सड़क हादसे में प्रकाश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं प्रकाश की पत्नी नेहा को गंभीर रुप से चोट आ गई।
नेहा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने नेहा के गर्भ में पल रहे बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पति और गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत के बाद नेहा भी जिदंगी की जंग हार गई। शिक्षक हनुमान सिंह की जिदंगी में एक के बाद एक तुफान खड़े हो गए, जहां अभी तीन दिन पहले बेटे की मौत से परिवार सदमे में था, वहीं बहु का शव घर पहुंचने पर परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। पूरा परिवार इस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जहां एक और पूरा परिवार बेटी की शादी की खुशियां मना रहा था, तो वहीं दूसरी ओर पल भर की खुशियों पर ग्रहण सा छा गया, और परिवार पर मानो दुखों का पूरा पहाड़ ही टूट गया हो।