सुल्तानपुर। सुल्तानपुर में अनियंत्रित हुई बस की चपेट में आने से घायल हुए युवक की उपचार के दौरान लखनऊ के अस्पताल में मौत हो गई। गुप्तारगंज के पूरे नीलकंठ गांव निवासी आयुष मिश्रा उर्फ आरएन मिश्रा (21) बीते मंगलवार को साइकिल से घर लौट रहा था।
जहां रास्ते में मोपेड सवार को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस ने सड़क किनारे जा रहे आयुष को कुचल दिया था, जिसके बाद वह गंभीर रुप से घायल हो गया था। क्योंकि घायल हुए युवक हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया था। जहां आयुष नाम के युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। आयुष की मौत के बाद से पूरे परिवार में हड़कंप मचा गया है परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मृत आयुष के पिता की 10 और छोटे भाई की 8 साल पहले ही मौत हो गई थी, जिसके बाद वह मां के साथ इकलौता बेटा बचा हुआ था। आयुष और उसकी मां सुनीता मिश्रा एक साथ एक घर में रहते थे, जिसके बाद अब जवान बेटे की मौत के बाद उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।