देहरादून। युवाओं के लिए 19 अगस्त से सुनहरा मौका आ रहा है, सभी युवा तैयार हो जाइए, आगामी 19 अगस्त से प्रदेश के 7 जिलों में भर्ती प्रक्रिया शुरु हो रही है। पौड़ी के जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक की गई, जिसमें आगामी 19 अगस्त से भर्ती प्रक्रिया शुरु करने को लेकर फैसला लिया गया। अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया 19 अगस्त से पौड़ी जिले के कोटद्वार में की जाएगी, भर्ती प्रक्रिया को लेकर जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने विभागीय अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा भी की।
जिलाधिकारी ने इस दौरान विभागीय अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया से पूर्व भर्ती स्थल पर पेयजल से लेकर, शौचालय और लाइट समेत तमाम जरुरी व्यवस्थाओं को स्थापित करने के निर्देश दिए। भर्ती के दौरान किसी भी अभ्यर्थी को कोई परेशानी न हो इसके लिए तमाम इंतजाम किए जा रहे है। जिलाधिकारी ने अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया के दौरान दलालों से बचाने के लिए पुलिस अधिकारियों को खुफिया टीम तैनात करने के भी निर्देश दिए है। अक्सर भर्ती प्रक्रिया के दौरान दलाल बीच में घुसकर पूरा काम ही बिगाड़ के रख देते है, इसको लेकर विशेष सावधानी के तौर पर खुफिया टीम को तैयार किया जाएगा, ताकि भर्ती प्रक्रिया में कोई समस्या न हो।
आगामी 19 अगस्त से शुरु होने वाली भर्ती प्रक्रिया में गढ़वाल मंडल के सात जिलों के अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। भर्ती प्रक्रिया को लेकर अगले सप्ताह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, भर्ती के नोडल अधिकारी भर्ती स्थल का जायजा लेंगे, साथ ही तमाम व्यवस्थाओं की भी पूर्ति करवाएंगे। अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य को लेकर भी स्वास्थ्य कर्मिकों की 24 घंटे तैनाती की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया को लेकर तमाम इंतजाम किए जा रहे है।