रुड़की। देहरादून से दिल्ली जा रही रोडवेज की एक बस में यात्रा कर रही युवती से बस में कुछ युवकों ने छेड़छाड़ की। युवती ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना पर मंगलौर पुलिस ने बस को कोतवाली पर रोक लिया। पांचों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
उत्तराखंड रोडवेज पर्वतीय डिपो देहरादून की एक बस यात्रियों को लेकर देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना हुई। देहरादून से उस बस में पांच युवकों का एक समूह भी सवार हुआ। उन्होंने मुजफ्फरनगर का टिकट लिया था। उसी बस में दिल्ली निवासी एक युवती भी यात्रा कर रही थी। बताया गया कि पांचों युवक मोबाइल पर अश्लील गाने बजा कर युवती के साथ लगातार छेड़छाड़ कर रहे थे। रुड़की से निकल कर जब बस मंगलौर की ओर चली तो युवती ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन पर सूचना दी।
सूचना पर मंगलौर पुलिस हरकत में आई और कोतवाली गेट पर बस को रुकवा लिया। युवती ने उन पांचों युवकों की भी पहचान की जो उसके साथ लगातार अश्लील हरकत कर रहे थे। पुलिस ने पांचों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद लगभग दो घंटे तक बस कोतवाली गेट पर खड़ी रही। जिसमें सवार करीब 46 यात्री सवार थे। युवती ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई। जिस पर मुकदमा लिखे जाने की तैयारी की जा रही है। उसके बाद बस अपने गंतव्य को रवाना हुई।