अधिवक्ता एसोसिएशन भगवानपुर की ओर से आयोजित किया गया ईद मिलन समारोह
आपसी भाईचारे से मनाया त्यौहार , दिया भाईचारे का संदेश।
भगवानपुर : आज दिन गुरुवार को अधिवक्ता एसोसिएशन भगवानपुर की ओर ईद मिलन समारोह आयोजित किया गया अधिवक्ताओ ने सभी के सहयोग से खीर(सीर) बनाई और आपस मे मिल बैठ कर खीर खाई ओर खिलाई ओर ईद की बधाई एक दूसरे को दी गई इस अवसर पर बोलते हुए अध्यक्ष जितेंद्र सैनी ने कहा कि त्यौहार आपसी भाईचारे को बढ़ावा देते हैं, वही एडवोकेट अनुभव मानकपुर ने कहा कि एक दूसरे के त्यौहार को सम्मान पूर्वक मनाना चाहिए यही हिंदुस्तान की पहचान है, राव अफजाल ने कहा कि यह गंगा जमुनी तहजीब है, नफरत फैलाने वाले देश को दूषित कर रहे है इस अवसर पर एडवोकेट जितेंद्र सैनी, राव अफजाल, अनुभव मानकपुर, सचिन चौधरी, संजीव वर्मा, अमित शर्मा, जनेश्वर प्रसाद, रामकुमार, हंसराज सैनी, कुलदीप चौहान, पलटू राम, हिना आलिम, राव शादाब, कहकशा, नसरीन, आकिल हसन,सुरेंद्र कुमार, सतीश कुमार, नरपाल आर्य, सुनील प्रालिया, लोकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।