अनियंत्रित ट्रक दुकान में घुसा
रुड़की। भगवानपुर-मंगलौर बाईपास पर तेज रफ्तार ट्रक जैसे ही फ्लाईओवर के निकट पहुंचा तो चालक ट्रक से नियंत्रण खो बैठा। ट्रक सीधा एक दुकान में जा घुसा। उस समय दुकान बंद थी। पुलिस ने ट्रक को क्रेन की मदद से बाहर निकाला।
भगवानपुर-मंगलौर बाईपास से होता हुआ एक ट्रक सोमवार देररात फ्लाईओवर के नीचे पहुंचा। फ्लाईओवर के नीचे बने लिंक रोड के पास कुछ दुकानें हैं। इनमें चाय आदि की दुकान हैं। जहां पर अक्सर लोग रुक कर चाय आदि पीते हैं। ईद के मद्देनजर दुकान बंद कर दी गई थी। उसी दुकान में बाईपास से होता हुआ तेज रफ्तार ट्रक आकर सीधा दुकान के भीतर तक घुस गया और पूरी दुकान को ध्वस्त कर दिया। दुर्घटना के बाद चालक किसी प्रकार से निकलकर वहां से फरार हो गया। हालांकि वह भी घायल बताया गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दुकान से लगे ढाबे में काफी नुकसान हुआ है। ग्राम पीररपुरा निवासी भुट्टो हसन का ढाबा बताया गया है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। इंस्पेक्टर मंगलौर राजीव रौथाण का कहना है कि अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।