आज संसद में पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
आज संसद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे। इस बीच, इमरान खान ने कहा है कि अविश्वास प्रस्ताव उन्हें हटाने की वैश्विक साजिश का एक हिस्सा है। उन्होंने पहले ही इस्तीफा न देने की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि उनके पास इस बात की पुख्ता जानकारी है कि उनकी जान खतरे में हैं।
इमरान खान की सरकार नेशनल असेम्बली में बहुमत खो चुकी है क्योंकि उनके प्रमुख सहयोगी मुत्तहिदा कौमी मुवमेंट ऑफ पाकिस्तान ने अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया है। वहीं अविश्वास प्रस्ताव से पहले पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है जिसमें इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के मतदान पर रोक लगाने की मांग की गई हैं।