उत्तराखंड

आज से चैत्र नवरात्र शुरू, सज गए माता के दरबार

देहरादून के मंदिरों में माता की आराधना के लिए नौ दिन अनुष्ठान कराने की तैयारी मंदिर समिति और पुजारियों की ओर से कर ली गई है। शहर में हर ओर पूजा-पाठ का भक्तिमय वातावरण बन गया है। वहीं शहर के प्रमुख मंदिर विशेष प्रकार की लाइटों से सजाए गए हैं। नौ दिन तक मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है। मां दुर्गा को सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य की देवी कहा जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, नवरात्रि चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू हो जाते हैं। दो अप्रैल से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्रि 11 अप्रैल को संपन्न होंगे।

नौ दिन तक मां दुर्गा के नौ रूपों देवी शैलपुत्री, ब्रह्माचारिणी, चंद्रघटा, कुष्मांडा, स्कंद माता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और देवी सिद्धिदात्री की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। कोरोना महामारी के चलते पिछले दो वर्षों में तीज-त्योहार भी फीके रहे। मगर, अब कोरोना महामारी का असर कम होने के बाद त्योहारों को लेकर भी उत्साह बढ़ने लगा है। नवरात्र से पहले शुक्रवार को तीर्थनगरी के बाजार में पूजा-पाठ की सामग्री व नवरात्र व व्रत से संबंधित सामग्री की खरीदारी के लिए खासी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने बाजारों में माता की रंग- विरंगी चुनरी, साड़ी, श्रृंगार का सामान व व्रत व पूजन से संबंधित सामग्री की खरीद की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *