एई से लेकर आठ कर्मचारी मिले गैर हाजिर
रुड़की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने एचआरडीए कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एई से लेकर आठ कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जेएम ने उनकी अनुपस्थिति लगाने के साथ रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजे जाने की बात कही।
सरकारी कार्यालयों के जेएम औचक निरीक्षण कर रहे हैं। मंगलवार को वह एचआरडीए कार्यालय में सुबह 10 बजे से पहले ही पहुंच गए। कार्यालय का निरीक्षण करने के साथ ही उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर अपने कब्जे में ले लिया। 10. 20 बजे तक कार्यालय आने वालों को उपस्थिति लगाने का मौका इस हिदायत के साथ दिया कि वह आगे से हर दिन 10 बजे कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।
इस दौरान एई उमापति भट्ट समेत कई कर्मचारी कार्यालय नहीं पहुंचे थे। एई ने ग्रुप में अवकाश का प्रार्थना पत्र डाला था। लेकिन वह सचिव के नाम था। जेएम ने कहा कि जो भी कर्मचारी अवकाश पर जाए वह उनसे अवकाश लें। उन्होंने एई की अनुपस्थिति लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही गैर हाजिर रहे कर्मचारियों की भी अनुपस्थिति लगाई। जेएम ने कहा कि सभी कर्मचारी समय से कार्यालय में उपस्थित रहें। अगर कोई फील्ड में है तो अपनी लाइव लोकेशन व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें। जेएम ने कार्यालय में एक बोर्ड लगाने को कहा। जिसमें रजिस्टर्ड आर्किटेक्ट के नाम और नम्बर होंगे। नक्शा पास करवाने की प्रक्रिया लिखी जाएगी और अगर किसी का नक्शा खारिज होता है तो वह उसे कैसे चेक किया, खारिज होने का कारण लिखा जाएगा और उसमें और क्या कार्यवाही होगी यह लिखा जाएगा