कार्ड सरेंडर करने पहुंच रहे लोग
रूडकी । पूर्ति विभाग के कार्यालय में कार्ड सरेंडर कराने के लिए लोगों की लाइन लग रही है। करीब 200 कार्ड एक ही दिन में सरेंडर हो गए। कुछ लोग जानकारी लेने के लिए भी आ रहे हैं। अपात्रों के नाम राशन कार्ड से हटाने के लिए इन दिनों काम चल रहा है। 31 मई तक लोगों को कार्ड सरेंडर करने को कहा गया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के साथ ही राज्य खाद्य योजना के कार्ड भी सरेंडर हो रहे हैं। राष्ट्रीय खाद्य योजना में परिवार की मासिक आय पंद्रह हजार तक होनी चाहिए। जबकि राज्य खाद्य योजना में प्रति वर्ष आय पांच लाख तक है। करीब 200 कार्ड बुधवार को सरेंडर किए गए। क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि लोग कार्ड सरेंडर करने पहुंच रहे हैं।