गृह क्लेश के चलते महिला ने फांसी लगा की आत्महत्या
रुड़की। माजरी गुम्मावाला गांव में महिला ने पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी।जिला मुजफ्फरनगर के टिगड़ी गांव निवासी महिला की शादी 12 साल पहले कलियर क्षेत्र के माजरी गुम्मावाला निवासी राजीव के साथ हुई थी। महिला के दो बच्चे हैं। सूचना पर पहुंचे महिला के परिजनो ने पति और ससुराल पक्ष के लोगों पर उसकी हत्या का आरोप लगाया। एसओ मनोहर सिंह भंडारी का कहना है कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है। उन्होंने बताया कि अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।