घर में सो रहे डॉक्टर पर प्राणघातक हमला
रुडकी। जैतपुर में घर के भीतर सो रहे डॉक्टर पर अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में उन्हें गंभीर चोट लगी है। परिजन उन्हें लक्सर के अस्पताल लाए, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मृल रूप से छपार (मुजफ्फरनगर) के बड़सू सिकंदरपुर गांव निवासी डॉ. सुरेंद्र सैनी की ससुराल लक्सर के जैतपुर गांव में है। वे दशकों पहले से ससुराल में रह रहे हैं। फिलहाल वे पदार्था की एक फैक्ट्री में काम करते हैं। मकान की पहली मंजिल उन्होंने राजस्थान के युवक को किराए पर दे रखी है। नीचे वह परिवार सहित रहते हैं। गुरुवार को उनके परिवार के सदस्य दूसरी जगह रिश्तेदारी में गए थे। सुरेंद्र मकान में सो रहे थे। किराएदार भी पहली मंजिल पर मौजूद था। इस दौरान अज्ञात बदमाश चारदीवारी फांदकर भीतर घुसे और कंबल ओढ़कर सो रहे सुरेंद्र पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
गनीमत रही कि हमला पैरों की तरफ हुआ, जिससे सुरेंद्र के दोनों पैरों पर कई घाव हो गए। सुरेंद्र के पैर की एक अंगुली भी हमले में कटकर अलग हो गई। उन्होंने शोर मचाकर पहली मंजिल पर सो रहे किराएदार को बुलाया, लेकिन तब तक हमलावर भाग गए थे। किराएदार ने गांव में सुरेंद्र की ससुराल के लोगों को जानकारी दी। परिजन उन्हें लक्सर के एक अस्पताल लाए, जहां डॉक्टरों ने अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी हालत गंभीर बताकर हायर सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल रुड़की के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी नहीं है। पीड़ित पक्ष तहरीर देगा तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।