छात्रा के अपहरण और दुष्कर्म में दो आरोपी गिरफ्तार
रुड़की। लक्सर की छात्रा का अपहरण करने के बाद होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी देर रात कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गया। छात्रा को जिस होटल में ले जाया गया था, उसके संचालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। लक्सर के एक मोहल्ले की छात्रा एक कॉलेज में पढ़ रही है। बीती 24 मई को भी वह कॉलेज गई थी। देर शाम तक वापस न लौटने से चिंतित परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। काफी तलाशने के बाद छात्रा बहादरपुर खादर में एक डॉक्टर के क्लीनिक के बाहर बदहवास हालत में मिली। बाद में छात्रा ने बताया कि छुट्टी के बाद रायसी में दो युवक उसे जबरन अपनी कार में बैठाकर लक्सर के एक होटल में लाए थे।
वहां उन्होंने कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर नशीली दवा उसे पिला दी। नशा होने के बाद दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में उसकी हालत और बिगड़ी तो दोनों उसे कार में बिठाकर रुड़की की तरफ गए और क्लीनिक के पास डालकर भाग गए। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपहरण व दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी। जांच के बाद पुलिस ने शनिवार को मामले का खुलासा कर दिया। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले में मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के उल्हेडा गांव निवासी कपिल पुत्र करतार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही पीड़ित छात्रा को जिस होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया गया था, उसके मालिक नरेश कुमार पुत्र आभेराम निवासी लक्सरी को भी इसी मामले में वांछित कर गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया कि मेडिकल कराने के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई एकता ममगाईं के साथ सिपाही नवीन और बलविंदर सिंह शामिल थे।