खेलरुड़की

दौड़ प्रतियोगिता में मेधावियों ने बाजी मारी

रुड़की। नंदा कॉलोनी स्थित हिमालयन स्पोर्ट्स एकेडमी में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेताओं को अतिथियों ने मेडल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

हिमालयन स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। दौड़ प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य उदय सिंह पुंडीर एवं विशिष्ट अतिथि राजेंद्र सिंह रावत रहे। मुख्य अतिथि उदय सिंह पुंडीर ने दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेताओं को सम्मानित करते हुए खेल भावनाओं को आगे बढ़ाने के लिए कहा। कहा कि हम सभी को इस तरह के आयोजन की बहुत ही आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि अलग-अलग खेल प्रतियोगिता में हुनर रखने वाले खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है। विशिष्ट अतिथि राजेंद्र सिंह रावत ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी युवा खिलाड़ियों एवं प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अपने क्षेत्र एवं प्रदेश का नाम रोशन करने की बात कही। स्पोर्ट्स एकेडमी के संचालक बच्चन सिंह नेगी एवं हरीश पटवाल ने बताया कि हरिद्वार जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आए युवकों एवं युवतियों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवा सेना एवं सशस्त्र पुलिस बल में जाने के लिए तैयार हो इस उद्देश्य से उनके द्वारा एकेडमी में 100 मीटर 800 मीटर 1200 मीटर व 3000 मीटर अलग-अलग युवक व उपयोगी युवतियों की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को मेडल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। दौड़ प्रतियोगिता में अंशुल, तेजस, आरव, आयुषी, अपर्णा, मोरिया, कनिका त्यागी, खुशी, विकास, रोबिन, सुमित, खुशी, अपर्णा, आयशा विजेता रहे। इस अवसर पर हेमचंद्र, यूएस पुंडीर, हेमंत बड़थ्वाल और भारत भंडारी आदि मौजूद रहे।

Aanand Dubey

superbharatnews@gmail.com, Mobile No. +91 7895558600, 7505953573

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *