नवरात्रों के चलते यहाँ बंद रहेंगी मांस मछली अंडे की दुकाने, पढ़े पूरी खबर
हरिद्वार। कल से नवरात्र शुरू हो रहे हैं जिसमें सनातन धर्म की महिलाएं एवं पुरुष मंदिर पूजा अर्चना के लिए जाते हैं,एवं व्रत रखते हैं। मंदिर के रास्ते में मांस मछली अंडों की दुकानें खुली हुई रहती है। जिससे उनके मन मस्तिष्क को इन दुकानों से परेशानी होती है एवं हिंदू धर्म की आस्था को ठेस पहुंचती है।
इसके निमित आज1/4/22 अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा उप जिलाअधिकारी भगवानपुर को एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें मांस मछली अंडे के दुकाने नवरात्रों में बंद करने के लिए कहा गया।उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि दुकानें बंद करा दी जाएगी।
जिसमें संजय बजरंगी जिला कार्यकारी अध्यक्ष राज किशोर वर्मा जिला मंत्री अंकुश पंडित जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल चंदन कौशिक बजरंग दल ,भगवती प्रसाद ब्लॉक मंत्री रोहित पंडित ब्लॉक मंत्री RBD बॉबी प्रजापति तहसील मंत्री RBD, कलवा जाट ब्लॉक मंत्री, रविंद्र पाल, आकाश शर्मा तहसील मंत्री, रवि चौधरी, सौरभ रजनीश कुमार नवीन सैनी और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।