पुलिस भर्ती को लेकर अब आया ये बड़ा अपडेट, जानिए पूरी खबर
देहरादून। उत्तराखंड में पुलिस सिपाही के 1521 पदों के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पास रिकॉर्ड 2.58 लाख आवेदन आए हैं। पुलिस भर्ती की आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब भारतीय का अगला स्टेप शुरू होगा । यानी आवेदन प्रक्रिया के बाद अप्रैल के महीने में शारीरिक परीक्षा का आयोजन होगा।
पुलिस मुख्यालय के मुताबिक दिसंबर महीने में शुरू हुई पुलिस के सिपाही के पदों पर भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त होने तक आयोग में लगभग ढाई लाख आवेदन आए हैं जो कि अब तक किसी भर्ती की सबसे बड़ी संख्या है। वही राज्य के डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि आयोग द्वारा अभ्यर्थियों के अंतिम विवरण मांगा गया है और पूरी कोशिश की जा रही है कि अप्रैल में सारणिक परीक्षा आयोजित कर ली जाएगी। इसके लिए सेंटर तय करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।