रुड़की। हिंद मजदूर किसान समिति से जुड़े युवक लक्सर में एकत्र हुए और 1990 में कश्मीर से हुए हिंदुओं के पलायन के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने इसी घटना पर बनी द कश्मीर फाइल्स मूवी को पूरी तरह सही बताकर हर देशवासी से इसे देखने की अपील की। बाद में युवा एक साथ में मूवी देखने हरिद्वार रवाना हो गए।
हाल ही में रिलिज मूवी द कश्मीर फाइल्स को लेकर इस समय पूरे देश में चर्चा चल रही है। सोमवार को हिंद किसान मजदूर समिति से जुड़े जिले भर के करीब दो सौ युवा लक्सर पहुंचे और इसी मूवी पर चर्चा की। बाद में सारे युवक जुलूस बनाकर नगर के बालावाली चौक पर पहुंचे और 1990 में कश्मीर के हिंदुओं पर हुए अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि द कश्मीर फाइल्स मूवी इसी सच्ची घटना पर बनी है। उन्होंने हर देशवासी से अपील की कि वह इस मूवी को जरुर देखें। बाद में सारे युवा सामूहिक तौर पर इस मूवी का देखने के लिए हरिद्वार रवाना हो गए। प्रदर्शन करने वालों में अमरवती, गुड्डी, संजो, बीरवती, संदीप, बबलू, सुनील, मनोज, मोहित, मोनू, दीपक, सतेंद्र, लोकेंद्र, गौतम, सचिन, दुष्यंत, कन्हैया, विनित, मिंटू, नरेंद्र, सोनू आदि युवा मौजूद रहे।