उत्तराखंड

बड़ा हादसा: रोडवेज बस वाहनों को रौंदते हुए ट्रक पर घुसी ,कई घायल

चंपावत। उत्तराखंड में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है।बता दें की चम्पावत से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है। टनकपुर बस स्टेशन पर एक बेकाबू बस ने कहर बरसाया हैं। कई गाड़ियों को टक्कर मारी। हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले यात्रियों से भरी बस को डरा धमका कर खाली करवाया। और उसके बाद बस लेकर फरार हो गया। कई वाहनों को रौंदता हुआ कमलपथ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे महाराणा प्रताप गेट पर पहुंचा। यहा बस ने पहले कार फिर ट्रक को टक्कर मार दी । हादसे में बस चालक और ट्रक में सवार चार मजदूर घायल हो गए । बताया जा रहा है कि बस को भगाने वाला रोडवेज का ही संविदा चालक था और एक महीने से चिकित्सा अवकाश पर चल रहा था । चालक की हालत नाजुक बनी हुई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जनपद के सीमान्त बनबसा नगर के फागपूर इलाके में उस टाइम हंगामा मच गया , जब रोडवेज की बस सड़क किनारे खड़े हुए एक ट्रक में जा टकराई । इस टक्कर की चपेट में पास ही पार्क हुई एक खाली कार भी आ गई । टनकपुर से सात किमी दूर छीनीगोठ निवासी चालक मोहन कलोनी ( 34 ) बृहस्पतिवार पौने 12 बजे स्कूटी चला रहे एक व्यक्ति के साथ बेलचा लेकर रोडवेज स्टेशन पहुंचा। इसके बाद वह बस में चढ़ गया । वह चालक की सीट पर पहुंचा तो बस में बैठे पांच यात्री , चालक सुरेश राणा और परिचालक पूरन सिंह उतर गए । उसने बस स्टार्ट की और भगा ले गया । मामले की जानकारी चालक – परिचालक ने पुलिस को दी। पुलिस जहां बस की तलाश में जुटी तो आठ किमी दूर महराणा गेट पर बेकाबू बस को दिख विपरीत दिशा से आ रहे कार सवार शिक्षक ने किसी तरह खुद को बचाया । इसके बाद बेकाबू बस कुछ फासले पर खड़े ट्रक से टकरा गई।

हादसे की जानकारी के बाद महाराणा गेट पर भीड़ इकट्ठा हो गई। टक्कर से बस और ट्रक के परखच्चे उड़ गए । ट्रक में बैठे मजदूर टनकपुर टैक्सी स्टैंड निवासी किशन कुमार , मोती राम , कृष्ण कुमार और पीलीभीत निवासी मोहन स्वरूप घायल हो गए। उन्हें टनकपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां से चालक मोहन कलोनी को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। चालक मोहन कलोनी को नौकरी से हटाया जाएगा। मोहन को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। अन्य चार घायलों को टनकपुर हॉस्पिटल में ही चल रहा है।

Aanand Dubey

superbharatnews@gmail.com, Mobile No. +91 7895558600, (7505953573)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *