भगवानपुर के इस वार्ड में कर रहे है सफाई कर्मचारी मनमानी
भगवानपुर। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 की इस गली में सफाई कर्मचारियों की कार्यशैली का दिखा रही है। बता दें की उत्कृष्ट नमूना 6 दिन से इस गली में सफाई नहीं हो पाई है। नाली में से कूड़ा उठाने की तो बात बहुत ही दूर है, नाली में से यहां की गली के लोग जो कूड़ा निकाल देते हैं तो उसे भी उठाने के लिए नहीं आ रहे हैं सफाई कर्मचारी।
हठधर्मिता इतनी है कि अपने सुपरवाइजर की भी नहीं सुनते हैं यह सफाई वाले। और उन्हें भी बोल देते हैं कि जहां फोन करना है वहां फोन कर लो जिससे बात करनी है वह बात कर लो कूड़ा नहीं उठाना है तो नहीं उठाएंगे। जब जब सफाई व्यवस्था के बारे में वार्ड पार्षद से बात की गई और उन्होंने इस विषय में सफाई ठेकेदार से बात की तो उन्होंने भी वही बात बोली कि यह कर्मचारी उनकी भी नहीं सुनते हैं। ऐसा लगता है कि सफाई ठेकेदारों ने भी भगवानपुर नगर पंचायत की कुछ खास गलियों का ही ठेका ले रखा है।
ऐसे में सवाल यह भी उठता है की आम जनता के स्वास्थ को लेकर कब तक इस तरह की अनदेखी की जाएगी। मुद्दा यह भी है की आखिर यह सफाई कर्मचारी कब तक मनमाने ढंग से लापरवाही करते रहेंगे?