भाईचारे और हर्षोल्लास के साथ मनायी ईद
रुड़की। सोमवार को कस्बा भगवानपुर स्थित जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती सरफराज ने ईद की नमाज अदा कराई। इसके साथ ही नन्हेड़ा अनंतपुर, किशनपुर जमालपुर, करौंदी, पुहाना, खेलड़ी, बालेकी यूसुफपुर, खेड़ी शिकोहपुर, अलावलपुर, छापुर शेरअफगानपुर, अकबरपुर कालसो, सिसौना, मानक मजरा, सिकरोढ़ा ,लामग्रंट, दादूबास, खेलपुर, सिकंदरपुर भैंसवाल, महेश्वरी समेत सभी गांव के लोगों ने ईद की नमाज अदा करने के साथ ही देश की तरक्की, अमन चैन, खुशहाली की दुआ मांगी। एक दूसरे गले मिलकर बधाई देते हुए मिठाई खिलाई। ईद की नमाज के दौरान क्षेत्र के सभी गांव में पुलिस फोर्स की तैनाती रही।
वहीं, डाडा जलालपुर गांव में भी पुलिस तैनात रही। सोलह अप्रैल को शोभायात्रा पर पथराव के बाद से यहां विवाद हो गया था। डाडा जलालपुर में ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी गई। इंस्पेक्टर भगवानपुर अमरजीत सिंह ने बताया कि सभी गांव में ईद उल फितर की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। सभी गांव में सुरक्षा के लिए पुलिस की तैनाती रही।