रुड़की

भारत विकास परिषद के राजीव अध्यक्ष और राकेश सचिव बने

रुड़की। भारत विकास परिषद समर्पण का अधिष्ठापन समारोह नगर के एक होटल में सम्पन्न हुआ। इस दौरान नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का गठन कर पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।वहीं, कार्यक्रम में विधायक प्रदीप बत्रा को सम्मानित किया गया।  रविवार को कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलपति संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रोफेसर देवी प्रसाद त्रिपाठी, विधायक प्रदीप बत्रा, ब्रज प्रकाश गुप्ता, मनीषा सिंघल, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. राजीव कुमार गोयल एवं राकेश कुमार गर्ग ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर, भारत माता और स्वामी विवेकानंद की फोटो पर माल्यार्पण कर किया। साथ ही साथ रेखा गोयल, रेनू गर्ग ने समस्त अतिथियों का चंदन का तिलक लगा कर स्वागत किया।

मौके पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा ने स्वागत भाषण और पूर्व सचिव डॉ. राजीव कुमार गोयल ने 2021-2022 में किए कार्यों को एलईडी एवं स्क्रीन के माध्यम से बताया। नव निर्वाचित कार्यकारिणी का गठन कर प्रांतीय अध्यक्ष ब्रज प्रकाश गुप्ता, प्रांतीय महासचिव मनीषा सिंघल ने डॉ. राजीव कुमार गोयल को अध्यक्ष, राकेश कुमार गर्ग को सचिव, आरडी सिंह को कोषाध्यक्ष और मोनिका गर्ग को महिला संयोजिका की शपथ दिलाई गई। विधायक प्रदीप बत्रा को लगातार तीसरी बार विधायक बनने पर डॉ. अजय भार्गव, प्रोफेसर राजेश चन्द्रा, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. राजीव कुमार गोयल ने सम्मानित किया। डॉ. रमा भार्गव ने मुख्य अतिथि प्रोफेसर देवी प्रसाद त्रिपाठी के प्रभावशाली व्यक्तित्व के बारे में बताया।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में भारतवर्ष के गौरवशाली इतिहास, वसुधेव कुटुंब, संस्कार और समर्पण की महत्ता को समझाया। कार्यक्रम के समापन से पूर्व अतिथियों एवं प्रांतीय दायित्वधारियों को डॉ. प्रदीप रस्तोगी, पंकज गुप्ता, विनीत कुमार, मोहिता गुप्ता, रेखा गोयल ने स्मृति चिह्न भेंट किया। सचिव राकेश कुमार गर्ग ने अपने धन्यवाद प्रस्ताव में कार्यक्रम संचालिका डॉ. मधुराका, मोनिका गर्ग और शैली अग्रवाल को सफलतापूर्वक संचालन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में मनीषा बत्रा, आरसी सेतिया, डॉ. संजय जैन, आरडी सिंह, डॉ. सुधीर चौधरी, बीएस गुप्ता, हर्ष प्रकाश काला, निखिल पंत, अनीता गुप्ता, वीना सिंह, डॉ. शालिनी जोशी पंत, रश्मि जैन, मोनिका गर्ग, शैली अग्रवाल, प्रो राजेश चन्द्रा, डॉ. नीरज अग्रवाल, रेखा गोयल, डॉ. एके मल्होत्रा, दिनेश पंवार, रेणु गर्ग, वन्दना मोहन, अनिल, केसी नैथानी, ज्योति अग्रवाल, मुकुल गर्ग, डॉ. मधुलिका, भीमसैन गुप्ता, वेणु मोहन, डॉ. श्रीमोहन, मृणालिनी शर्मा, दिलीप प्रधान, डॉ. मधुरिमा, डॉ.सजीव गर्ग, डॉ. संगीता गर्ग, डॉ. मधुलिका चौधरी और वन्दना मोहन आदि मौजूद रहे।

Aanand Dubey

superbharatnews@gmail.com, Mobile No. +91 7895558600, 7505953573

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *