मांगे मानने के आश्वासन पर सफाईकर्मियों का धरना खत्म
रुड़की। लक्सर नगरपालिका के पास स्थायी सफाई कर्मचारियों की संख्या काफी कम है। लिहाजा कस्बे में सफाई का काम ठेके पर कराया जा रहा है। रविवार को ठेका व्यवस्था में काम करने वाले अस्थायी सफाई कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर पालिका के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए थे। सोमवार सुबह पालिका के अध्यक्ष अंबरीश गर्ग, ईओ सुरेंद्र कुमार ने सभासद विकास खटाणा, कुलदीप मोनू, अरविंद कल्याणी, रतेंद्र तिवारी, नाथूराम शर्मा, अशोक कुमार के साथ धरने पर बैठे कर्मचारियों से वार्ता की। कर्मचारियों का कहना था कि ठेका प्रथा में उनसे महज 275 रुपये के दैनिक वेतन पर पूरे दिन काम लिया जा रहा है।
कर्मचारियों की मांग थी कि सफाई के काम के लिए ठेका व्यवस्था खत्म कर आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से सरकार द्वारा तय किए गए न्यूनतम पांच सौ रुपये रोज के दैनिक वेतन पर सफाई कर्मचारी तैनात किए जाएं। इसके अलावा कर्मचारियों ने हर महीने चार अवकाश देने या अवकाश में काम करने के बदले ओवरटाइम दिहाड़ी देने की मांग भी उठाई। अध्यक्ष, ईओ व सभासदों ने उनकी मांग पर सहमति जताते हुए बोर्ड की बैइक में इसका प्रस्ताव रखकर मांगे मानने का आश्वासन दिया। इस पर कर्मचारी धरना खत्म कर काम पर लौट गए।
वार्ता में कर्मचारी कमलेश, मंजू, अल्का, सुनीता, बबली, बबीता, प्रीती, सोनू, बेबी, रीना, स्मृति, मामो, नरेशो, सिया, कविता, प्रशांत, रोहन, अनिल, रवि, आशू, मुकेश, सोनू, अमित, अंकुर, प्रताप सिंह, जगपाल, बबलू, बिट्टू, विनोद, लाखन, सावन, सागर, पंकज, प्रदीप, सतीश, कुलदीप, रोशन, विकास, शुभम, शिवम, प्रवीण, रणधीर मौजूद थे।