राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 27 मार्च को आएंगे हरिद्वार
हरिद्वार। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। राष्ट्रपति 27 मार्च को हरिद्वार पहुंचेंगे। सेवा साधना के 25 वर्ष पूरे होने पर राष्ट्रपति से लेकर अनेक लोगों को आमंत्रित किया गया है।सेवा साधना के 25 वर्ष पूरे होने पर कर्मकांड की पूर्णता 26 से 28 मार्च को होना है। जिसमें राष्ट्रपति से लेकर अनेक लोगों को आमंत्रित किया गया है।
मंगलवार को उनके आगमन को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एसडीएम पूरण सिंह राणा और पुलिस अधिकारियों की टीम ने भेल में बनाए गए हेलीपैड की व्यवस्थाओं को देखा। अधिकारियों ने कार्यक्रम दिव्य प्रेम सेवा मिशन में जाकर भी राष्ट्रपति के दौरे को लेकर व्यवस्थाओं को परखा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 27 मार्च को हरिद्वार पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। चंडी घाट के पास स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन की ओर से सेवा साधना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर मिशन की ओर से सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन कार्यक्रम चलाया जा रहा है।