रुड़की और भगवानपुर में सील होंगे अट्ठारह निर्माण कार्य
रुड़की। शहर और भगवानपुर में अवैध निर्माण कार्यों पर सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी। संयुक्त सचिव ने 30 मामलों की सुनवाई की। इसके अलावा 42 अवैध निर्माण कर्ताओं को अंतिम कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। जल्द ही रुड़की और भगवानपुर में एचआरडीए की टीम सीलिंग की कार्रवाई करेगी। शहर और देहात क्षेत्रों में आबादी के हिसाब से नयी आवासीय कॉलोनियों बनायी जा रही है। जहां खेत हुआ करते थे, वहां अब कॉलोनियां काटी जा रही है। घरेलू और व्यवसायिक अवैध निर्माण कार्य हो रहे है। गुरुवार को संयुक्त सचिव अंशुल सिंह हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने 30 मामलों की सुनवाई की। इस दौरान सुनवाई में 18 अवैध निर्माणकर्ता नहीं पहुंच पाए। अनुपस्थिति को लेकर संयुक्त सचिव ने सहायक अभियंता डीएस रावत को निर्देश दिए कि सुनवाई में अनुपस्थित अवैध निर्माण कर्ताओं के निर्माण कार्य सील किए जाएं।