रुड़की: फर्जी साइन बनाकर पेसै निकालने वाला बैंक गार्ड हुआ गिरफ्तार
रुड़की। जिला सहकारी बैंक की गोवर्धनपुर शाखा में रुड़की निवासी व्यक्ति के चेक पर उसके फर्जी साइन बनाकर एकाउंट से 19 हजार रुपये निकालने की घटना का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया। रकम बैंक के गार्ड ने ही निकाली थी। पुलिस ने गार्ड को गिरफ्तार कर उसके पास से कुछ रकम बरामद कर ली है।
रुड़की के मजरा मलकपुर निवासी राजेंद्र कुमार पुत्र रुहला सिंह का बैंक एकाउंट जिला सहकारी बैंक की गोवर्धनपुर शाखा में है। इसी महीने उन्होंने अपना चेक भरकर बैंक से कुछ रकम निकाली थी। इस दौरान भूलवश उनकी चेकबुक वहीं छूट गई। अगले दिन किसी ने इसी चेकबुक के चेक पर उनके एकाउंट से 19 हजार रुपये निकाल लिए। राजेंद्र ने अज्ञात के खिलाफ खानपुर में मुकदमा दर्ज कराया था। शुक्रवार सुबह खानपुर पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया। एसओ अरविंद रतूड़ी ने बताया कि खानपुर के मोहनावाला गांव का पपेंद्र शर्मा पुत्र प्रेम शर्मा इसी बैंक में गार्ड का काम करता है। राजेंद्र कुमार की बैंक में छूटी पासबुक उसी को मिली थी। उसने बैंक के दस्तावेजों से राजेंद्र के हस्ताक्षर देखे और चेक पर उसी जैसे हस्ताक्षर कर 19 हजार की रकम भरी। इसके बाद उसने अपने गांव के व्यक्ति को लाइन में लगाकर राजेंद्र के खाते से रकम निकाली थी। बताया कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर 8500 रुपये बरामद कर लिए हैं। खुलासा करने वाली टीम में एसओ रतूड़ी के अलावा गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान, लक्ष्मण जोशी और सिपाही अजीत तोमर थे।