रुड़की में जल भराव से निपटने को 493 करोड़ खर्च होंगे
रुड़की। नगर निगम और आसपास के क्षेत्रों में जलभराव से निपटने के लिए 493 करोड़ खर्च किए जाएंगे। सिंचाई विभाग ने योजना का प्रारंभिक सर्वे पूरा कर लिया है। नगर निगम में विभाग ने मेयर, पार्षदों के सामने योजना का खाका रखा। इसके साथ ही सुझाव भी मांगे। नगर निगम क्षेत्र में जलभराव की समस्या बहुत पुरानी है। कई जगह थोड़ी देर की बारिश में ही जल भराव हो जाता है। ज्यादा बारिश होने पर शहर के अधिकांश जगहों पर जल भराव की समस्या रहती है। जल भराव से निपटने के लिए एकमात्र उपाय नाले-नालों की सफाई रहती है। लेकिन जलभराव से पूरी तरह राहत नहीं मिल पाती। मुख्यमंत्री की जलभराव से निपटने की घोषणा के तहत सिंचाई विभाग ने योजना पर काम करना शुरू कर दिया है।