विजय जुलूस पर लगी रोक हटी, चुनाव आयोग ने जारी की नई गाइडलाइन
देहरादून। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में चुनाव नतीजे आ रहे हैं।इसी बीच चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों और पार्टियों को बड़ी राहत दी है।चुनाव आयोग ने विजय जुलूस पर लगी रोक हटा ली है।
कोरोना के चलते चुनाव आयोग ने लगाए थे तमाम प्रतिबंध
चुनाव आयोग ने कोरोना के चलते चुनाव रैली, रोड शो और विजय जुलूस समेत तमाम तरह के प्रतिबंध लगाए थे।हालांकि बाद में चुनाव आयोग ने सीमित संख्या में चुनाव रैली और रोड शो की अनुमति दे दी थी। लेकिन अब नतीजों के दौरान चुनाव आयोग ने विजय जुलूस पर लगे प्रतिबंध हटा लिए हैं। जानकारी के मुताबिक यह छूट राज्य आपदा प्रबंधन अधिकारियों के मौजूदा निर्देशों और संबंधित जिला अधिकारियों द्वारा लगाए गए निवारक उपायों के अधीन होगी।
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में चुनाव नतीजों के बीच चुनाव आयोग ने नई गाइडलाइन जारी की है।गाइडलाइन के मुताबिक, विजय जुलूस पर लगी रोक हटा ली गई है। यानी अब चुनाव में जीत के बाद प्रत्याशी और पार्टियां विजय जुलूस निकाल सकेंगी।