सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी, महिला सहित दो गिरफ्तार
रुड़की। बेरोजगार युवक-युवतियों से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने की आरोपी महिला सहित दो आरोपियों को पुलिस ने अलग-अलग मुकदमों के तहत गिरफ्तार किया है। उन्हें जेल भेज दिया गया है। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र निवासी पंकज पुत्र राजपाल ने पिछले वर्ष सितंबर में पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
इसमें कहा गया था कि उसकी बहन आरती और एक अन्य रिश्तेदार मोनू को उत्तराखंड कृषि विभाग में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की गई है। इस मामले में कई आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी विकास पुत्र राजवीर निवासी केलनपुर थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया।
दूसरी ओर ऐसे ही एक मामले में मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुरडी निवासी संजय कुमार सैनी ने पुलिस को तहरीर दी थी। इसमें इसी तरह के आरोप लगाए गए थे। इसमें एक महिला सहित अन्य के खिलाफ पुलिस ने बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर उनके साथ की गई धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था।
जांच के बाद पुलिस ने नामजद महिला वर्षा मलिक निवासी झाल शामली को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि दोनों आरोपियों को पुलिस ने चालान करने जेल भेज दिया गया है।