सोशल मीडिया सरकार के प्रचार का सेतू : शेखर वर्मा
देहरादून। उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया विंग के साथ-साथ राज्य सरकार की उपलब्धियों को भी आम जन तक पहुंचाने के लिए कसरत तेज हो गई है राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के सोशल मीडिया विंग ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई राज्य सरकार की तमाम विकास योजनाएं जनता के दरवाजे तक प्रचार-प्रसार के माध्यम से पहुंचाने में बीजेपी का सोशल मीडिया में कामयाब रहा जबकि इसके मुकाबले कांग्रेस सोशल मीडिया कमजोर देखा गया।
उत्तराखंड में भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार की विकास योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने में सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही राज्य सरकार की तमाम विकास योजनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने में बीजेपी के सोशल मीडिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
शेखर वर्मा ने कहा सोशल मीडिया और सरकार के बीच एक सेतु के रूप में आगे भी सरकार की विकास योजनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाता रहेगा उन्होंने बताया राज्य सरकार सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान दे रही है बीते दिनों मुख्यमंत्री आवास में सोशल मीडिया एवं सरकार के गुड गवर्नेंस पर एक कार्यकम भी आयोजित किया गया था जिसमे भविष्य की योजनाओं पर सोशल मीडिया की भूमिका पर चर्चा की जा चुकी है डिजिटल युग में सोशल मीडिया की भूमिका पर राज्य सरकार फोकस कर रही है प्रचार प्रसार के माध्यम में सोशल मीडिया की बड़ी भूमिका है।