हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने किया बगैर नक्शा पास कराए बनी 4 दुकानों को सील
हरिद्वार-रुड़की। विकास प्राधिकरण ने बगैर नक्शा पास कराए निर्माणाधीन चार दुकानों पर सीलिंग की कार्रवाई की है। एचआरडीए के सचिव के अनुसार सीलिग की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। जिलाधिकारी विनयशंकर पांडे जिले में अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त रुख अपना रहे हैं। उन्होंने विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर सभी विभागों से अपने क्षेत्र में हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को निर्देशित किया था। साथ ही प्राधिकरण से भी बगैर नक्शा पास कराए निर्माण कार्यो पर रोक लगाने का आदेश दिया था। गुरुवार को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने गाजीवाली में चार दुकानों को सील कर दिया। विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की मानें तो भवन स्वामियों को पूर्व में ही नक्शा पास कराने को कहा था। बावजूद इसके बगैर नक्शा पास कराए ही निर्माण कार्य करा रहे थे। वहीं मामले में एचआरडीए पंकज पाठक ने बताया कि सीलिग की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
ग्रामीणों में है असमंजस
लगातार हो रही एचआरडीए की कार्रवाई से ग्रामीणों में असमंजस है। ग्रामीणों का कहना है कि आखिर अब अचानक प्राधिकरण की निगाहें क्षेत्र की ओर क्यों टेढ़ी हो रही है। प्राधिकरण काफी समय से क्षेत्र में अस्तित्व में है। पूर्व में गाजीवाली सहित श्यामपुर में भी बगैर नक्शा पास कराए बहुमंजिला भवनों का निर्माण हो चुका है। उस समय प्राधिकरण अधिकारियों ने क्षेत्र की सुध तक नहीं ली। लोगों का कहना है कि बड़ी मुश्किल से मध्यमवर्गीय परिवार कहीं से पैसा जुटाकर जमीन लेकर अपना आशियाना बनाने की सोचते हैं। इसके बाद प्राधिकरण के अधिकारी उस पर टांग अड़ा देते हैं, जो सही नहीं है। ग्रामीणों ने प्राधिकरण के अधिकारियों को चेतावनी हुए कहा कि यदि जल्द प्राधिकरण के अधिकारियों का रवैया नहीं सुधरता है तो वह दल-बल के साथ प्राधिकरण के कार्यालय में धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।